एसटीएफ और एसओजी ने पंजाब से दबोचा ईनामी बदमाश
- जून में गदरपुर में की थी फायरिंग, तभी से चल रहा था फरार,ठिकाने बदल कर रह रहा
रुद्रपुर। जनपद में ईनामी और बांछितों की धरपकड़ को अभियान चलाया जा रहा। इसी बीच पुलिस को 25 हजार के इनामी बदमाश के पंजाब में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर एसटीएफ और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में ईनामी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। मंगलवार दोपहर बाद एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार ईनामी बदमाश करनवीर संधु निवासी यूपी के लखीमपुर खीरी थाना नीमागंज सकटिया कोके खिलाफ थाना गदरपुर में जून माह में फायरिंग का मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से वह फरार चल रहा। उसके पंजाब में छिपे होने की सूचना थी। इस पर टीम को उसके ठिकाने पर दबिश देकर दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि जनपद में ईनामी व बांछितों की धरपकड़ को अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गदरपुर के करतारपुर निवासी बलवीर सिंह पर फायरिंग की थी। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने टीम को बधाई दी। ईनामी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी के मुताबिक ईनामी बदमाश के खिलाफ लखीमपुर-खीरी के अलावा पीलीभीत में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
टीम का नेतृत्व एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देशन में और सीओ एसटीएफ सुमित पांडे,सीओ आपरेशन अनुषा बडोला के नेतृत्व में एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह,एसओजी प्रभारी विजेन्द्र साह, सर्विलांस प्रभारी विकास चौधरी, एसआइ एसटीएफ केजी मठपाल, एएसआई प्रकाश भगत, गुणवंत,अमरजीत,जगपाल समेत एसओजी से एसआई बीसी जोशी, भूपेंद्र आर्या, राजेंद्र प्रसाद,खीम सिंह, गोकुल, विरेन्द्र, नीरज और गदरपुर थाने के दरोगा ओमप्रकाश शामिल थे।