किच्छा। कुमाऊं एसटीएफ टीम और किच्छा पुलिस ने किच्छा में दबिश देकर पंजाब में टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले में आरोपी शूटर को दबोच लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। उसके दूसरे साथी के साथ ही बिचौलिए की भी तलाश की जा रही है। शनिवार को किच्छा में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा करते हुए कहा कि
पंजाब के तरनतारन जनपद खेमकरन निवासी टैक्सी ड्राइवर शेरा की 5 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। बताया कि हत्यारो ने पहले अमृतसर के लिए टैक्सी बुक करवाई उनके बाद अमृतसर के रास्ते मे टैक्सी रुकवा कर 315 बोर के तमंचे से शेरा के सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या की साजिश शेरा से रंजिश रखने वाले साजन नाम के व्यक्ति ने रची थी। उन्होंने बताया कि उसने किच्छा के बरा निवासी अरुण के साथ रची थी। अरुण ने हत्या के लिए किच्छा निवासी रोहित चांगल निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा व आकाश को दी थी। रोहित औऱ आकाश 4 जुलाई को अमृतसर चले गए थे। वहां पर साजन की मुलाकात इन दिनों से हुई। इसके बाद टैक्सी चालक की हत्या कर दी थी। दोनों हत्या के बाद पैदल ही खेतो से होते हुए साजन से मिले। एसपी सिटी ने बताया कि साजन ने उनको अमृतसर रेलवे स्टेशन छोड़ दिया था और दोनों किच्छा वापस आ गये थे। साजन के पकड़े जाने के बाद रोहित और आकाश का नाम सामने आया था। जिस पर पंजाब पुलिस ने किच्छा में दबिश दी पर दोनों पकड़ में नही आये थे। एसपी सिटी ने बताया कि एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की गई और रोहित की तलाश में जुट गयी थी। शनिवार तड़के टीम ने रोहित को किच्छा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। बताया कि पंजाब पुलिस को सूचना दे दी गयी है। एसटीएफ अरुण औऱ आकाश की तलाश कर रही है। बताया कि जल्दी ही दोनों सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। टीम में निरीक्षक एसटीएफ के अलावा एसआई केजी मठपाल,एसआई बृज भूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, मनमोहन सिंह, नवीन कुमार, गोविन्द सिंह समेत किच्छा कोतवाल धीरेन्द्र कुमार,एसआई राजेंद्र पंत, देवराज सिंह,अमर सिंह आदि शामिल रहे। खुलासा के दौरान सीओ किच्छा ओपी शर्मा,सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग भी मौजूद थे।दोस्तो को दी थी पार्टी
किच्छा : शेरा के हत्या के बाद रोहित के चेहरे पर शिकन नही थी। उसने किच्छा आने के बाद अपने दोस्तों को दावत भी दी थी। उसने दोस्तो को बताया था कि उसने कोई बड़ा काम किया है, उसके पैसे आने है। लेकिन साजन के पंजाब पुलिस के हाथ लग जाने के बाद पैसा उनको नही मिला।