रुद्रपुर। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती पुलिस कर्मी लक्ष्मण सिंह राणा का हाल जानने के लिए शनिवार को एसएसपी ऊधम सिंह नगर डा मंजूनाथ टीसी पहुंचे और उन्होंने घायल पुलिस कर्मी पूछा किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। एसएसपी ने उपचार में हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। एसएसपी के साथ पीआरओ अनिल उपाध्याय समेत कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों पुलिस कर्मी से पुलिस लाईन गेट में घुसने का विरोध करने पर मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।