- पीआरओ अनिल को दिनेशपुर थानाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी, गदरपुर के नये एसओ राजेश
- कप्तान का चार्ज लेने के बाद पहला फेरबदल
रूद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने चार्ज लेने के बाद पहली बार जिले में बड़ा बदलाव किया है। जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से किए गए थानाध्यक्षों के फेरबदल में गदरपुर थाने के कोतवाल विजेन्द्र शाह को पीआरओ पद पर तैनाती की हैं। उनकी जगह पर पुलिस कार्यालय से एसआई राजेश पाण्डेय को थाना प्रभारी बनाया है। इसके अलावा पीआरओ के पद पर तैनात अनिल उपाध्याय को थानाध्यक्ष दिनेशपुर की जिम्मेदारी दी है। विनोद जोशी को एडीटीएफ प्रभारी बनाया है। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानाध्यक्ष पुलभट्टा भेजा है। वहां से हटाये गये विद्या दत्त को एसओजी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। दिनेश सिंह फर्त्यालय को थानाध्यक्ष झनकईया से थानाध्यक्ष कुंडा,एसआई रविन्द्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर से थानाध्यक्ष झनकईया,एसआई ललित बिष्ट एसओजी रूद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर। जबकि एसआई ललित रावल को थाना खटीमा से थानाध्यक्ष केलाखेड़ा, एसआई देवेन्द्र गौरव को एसएसआई खटीमा से थानाध्यक्ष नानकमत्ता, थानाध्यक्ष कुंडा प्रदीप नेगी, केलाखेड़ा एसओ भुवन जोशी, थानाध्यक्ष नानकमत्ता एसओ कृष्ण चन्द्र आर्या को एसएसपी कार्यालय में तैनाती की हैं। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से नई तैनाती जगह पर चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करें। संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्ज लेने के बाद जिला पुलिस में पहला बड़ा फेरबदल है।