रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप और पंतनगर क्षेत्र में बैरियर लगाकर अवैध बसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी एक्शन में आ गए। एसएसपी खुद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर दोनों थानों की पुलिस को बुला लिया। इस दौरान एसएसपी ने अधीनस्थों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि फुलसुंगी क्षेत्र में बैरियर लगाकर अवैध बसूली करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। एसएसपी ने बताया कि नो एंट्री के नाम पर बसूली कर छोड़ा जा रहा था। जांच की जा रही है। अवैध बसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही।