- बाईपास को शीघ्र पूर्ण करने व यातायात व्यवस्था को सुधारने को आवश्यक दिशा निर्देश
रुद्रपुर। एसएसपी ने एनएच के अधिकारियों के साथ गदरपुर बाईपास में चल रहे एनएचएआई के कार्यो का निरीक्षण कर एनएच के अधिकारियों को एनएच के कार्यो में तेजी लाने व समय से पूर्ण करने को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से हो सके। बुधवार को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी एनएच के अधिकारियों के साथ गदरपुर का निर्माणाधीन बाई पास रोड का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। इसके अलावा एसएसपी ने मोतियापुर बाईपास पर समुचित पुलिस प्रबंधन व एनएचएआई तथा गल्फार के अधिकारियों को बाईपास पर समुचित विद्युत व्यवस्था एवं सांकेतिक चिन्हों का निर्माण करने को कहा। एसएसपी ने बताया कि गूलरभोज अंडरपास तथा दिनेशपुर मोड़ अंडरपास पर दोनों तरफ सुद्रढ़ सर्विस लेन बनाने और बाईपास के दोनों ओर बने गड्ढो को जल्द भरने को कहा। ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो। उन्होंने थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय और थानाध्यक्ष गदरपुर राजेश पाण्डेय को निर्देश दिए कि बाईपास के निर्माण में रुकावट पैदा करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। कार्रवाई में कोताही नहीं बरती जाए। एसएसपी ने बाद में अधिकारियों के साथ तेल मिल तिराहे पर स्थित पुलिस चौकी का स्थाई निर्माण करने को यातायात निरीक्षक विजय विक्रम को निर्देशित किया। चौकी के पास अतिक्रमण को हटवाया। एसएसपी ने इंद्रा चौक पर दोनों ओर बनी सर्विस लेन को 30 मीटर अधिक बढ़ाने को प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर व प्रभारी निरीक्षक यातायात रुद्रपुर को भी निर्देशित किया। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने को कोई कोर नहीं छोड़ी जाएगी। निरीक्षण के दौरान पीडी एनएचएआई योगेंद्र शर्मा, एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह, प्रबंधक तकनीकी एनएचएआई अक्षत विश्नोई, सीओ ट्रैफिक तपेश चंद, टीआई रुद्रपुर,सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट,आरटीओ विपिन चंद्र, गल्फार कंपनी से सुनील कुमार, गिरीश शर्मा व थानाध्यक्ष दिनेशपुर व गदरपुर मौजूद रहे।