- एसएसपी के निर्देश पर ठोको टीम के साथ सड़क किनारे ठेलियों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई
रूद्रपुर। एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में ठोको टीम ने शहर में सार्वजनिक स्थानों समेत ठेलियों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस को देख ठेलियों पर शराब पी रहे लोगों में हड़कंप मच गया। बोतलें छोड़ भाग खड़े हुए। पुलिस ने बोतलें छोड़ दी। बुधवार की रात एसपी सिटी कोतवाली पुलिस, सीपीयू और ठोको टीम के साथ ढाबों पर ठेलियों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान शुरू किया। भारी पुलिस की मौजूदगी में चलते शराबियों में हड़कम्प मच गया। अभियान की शुरूआत गांधी पार्क रोड से की गयी। इस दौरान पुलिस ने गांधी पार्क के अंदर दबिश दी तो शराबी बोतलें छोड़ भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस गांधी पार्क रोड लगनी वाली ठेलियों के पास पहुंचे। यहां पर कई लोग शराब पी रहे थे। पुलिस को देख भागने लगे तो पुलिस दबोच लिया। मौके पर शराब की कई खुली हुई बोतलें भी बरामद हुयी। इसके अलावा रोडवेज के आस पास ढाबों की चैकिंग की। साथ ही पुलिस ने देशी शराब दुकान के पास शराब पी रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। एसपी सिटी के आदेश पर सभी लोग कोतवाली ले जाया गया।
इंसेट
ओमेक्स रोड पर गाड़ियों में शराब पी रहे कई हिरासत में, तलवार हाकी बरामद
रुद्रपुर। बुधवार रात एसपी सिटी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ओमेक्स रोड पहुंची। पुलिस को देख गाडियां लेकर भाग खड़े हुए। पुलिस के मुताबिक वहां गाड़ियों में बैठ शराब पी रहे कई लोगों को हिरासत में लिया और वाहनों की तलाशी में एक कार में तलवार, हाकी बरामद हुई। हिरासत में लिए गए लोगों को सिडकुल पुलिस चौकी भेजा गया। एसपी सिटी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
इंसेट
कई ठेली वालों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई
रुद्रपुर। पुलिस के अभियान के दौरान पुलिस ने ठेलियों पर शराब पिलाने के आरोप में कई ठेलि वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा ठेली पर शराब पिलाते मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इंसेट
अभियान के दौरान एसएसआइ कमाल हसन, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा,एसआई पीआर आगरी,एसआई हरविन्दर कुमार, सीपीयू एसआई मुन्ना राम, कांस्टेबल रवि कुमार, विरेन्द्र वीरु, गिरीश कुमार आर्य समेत ठोको टीम के कर्मी शामिल रहे।
इंसेट
एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार को चलाए गए अभियान में 32 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जबकि 28 पर शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 158 के तहत कार्रवाई हुई। वाहन भी सीज किए। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी के आदेश शुरू की गई। संबंधित थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं।