रुद्रपुर। रविवार की रात किच्छा बाई पास रोड संजय नगर खेड़ा में दुर्गा प्रांगण में श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा के सप्तमी पूजा के उपलक्ष में चल रही पूजा महोत्सव का फीता काट उदघाट्न किया। इस मौके पर एसपी सिटी ने कहा कि पूरे देश में दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष अरुण कुमार दास, आंनद शर्मा,आशीत बाला, देवानंद स्वर्णकार,शिव कुमार राय, दीपांकर बावली, शिव पद मंडल, रंजीत तिवारी आदि मौजूद थे।