- लाखों की धोखाधड़ी के मामले में थे नामजद
- कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई
रुद्रपुर। एसएसपी ने जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए एसओजी टीम को सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को निर्देश दिये गये। इसी के तहत एसपी सिटी, एसपी क्राइम,सीओ ऑपरेशन के निर्देशन में प्रभारी एसओजी निरीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व में टीम थाना दिनेशपुर में धारा 420/406 में नामजद फरार 10-10 हजार के ईनामी हरगुन सिंह उर्फ रिंकल व कुलविन्दर कौर निवासी इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर लंबे समय से फरार चल रहे। टीम दोनों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही। पुलिस के मुताबिक दोनों की लोकेशन पंजाब के जालंधर जसवंत नगर थाना डिवीजन 7 में मिली। एसओजी ने मौके पर पहुंच दोनों को पकड़ लिया। टीम दोनों को पुलिस कार्यालय लेकर पहुंची। शुक्रवार दोपहर बाद एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी में
सुखवन्त सिंह, कुलविन्दर कौर व हरगुन आदि ने जागीर सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी थाना दिनेशपुर के पुत्र जसवन्त सिंह को विदेश में नौकरी दिलाने के एवज में 12 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस पूर्व में थाना पुलिस सुखवन्त सिंह निवासी इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर कर जेल भेज दिया था। जबकि यह दोनों तभी से फरार थे। एसएसपी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही। दोनों पर 10-10 हजार ईनाम घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी को पंजाब के साथ हरियाणा समेत कई जगहों पर दबिश दी गई थी। लोकेशन मिलने के बाद दोनों को दबोच लिया। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। एसएसपी ने एसओजी टीम को इस सफलता पर बधाई दी।
ये हुए गिरफ्तार-हरगुन सिंह उर्फ रिंकल और कुलविन्दर कौर निवासी इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर।
पुलिस टीम में
प्रभारी एसओजी के अलावा एसआई विकास चौधरी,एसआई ललित बिष्ट समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।