रूद्रपुर । एसओजी ने चैकिंग के दौरान यूपी के दो अफीम तस्करो को गिरफ्तार कर लाखों कीमती अफीम बरामद की। दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सीओ सिटी अभय सिंह के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चैकिंग कर रहे। इसी बीच प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति उनके पास अफीम है और ब्लाक रोड पर है। सूचना पर टीम में शामिल कर्मी बताए स्थान पर पहुंचे। बताया जाता है कि ब्लाक रोड पर दो लोग घूम रहे। दोनों संदिग्ध लगने पर कर्मियों ने ललकारा तो दोनों ने भागने की कोशिश की तो घेराबंदी कर दबोच लिया। मौके पर सीओ सिटी पहुंचे। सीओ की मौजूदगी में तलाशी ली गई। तलाशी में दोनों के पास से 1-83 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों के पास से एक एक मोबाइल भी मिला। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शोहेल निवासी कस्बा धाना सिरौली जिला बरेली और विकास मसीह निवासी कमालपुर थाना अलीगंज बरेली बताया। पूछताछ में आरोपियों ने अवैध अफीम सुनील निवासी फतेहगंज जनपद बरेली की होने की बात कबूली की। एसओजी की ओर से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम में एसओजी प्रभारी के अलावा एसआई ललित बिष्ट, गोकुल टम्टा, ललित कुमार, पंकज बिनवाल आदि कर्मी शामिल थे। सीओ सिटी ने बताया कि एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत एसओजी टीम कार्रवाई कर रही।