- पूछताछ में प्रकाश में दोनों भी जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे- सीओ
रुद्रपुर। जनपद में नशे के कारोबारियों पर की जा रही कार्रवाई में एसओजी, एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बरेली के स्मैक तस्कर को 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में दो नशे के सौदागरों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। शुक्रवार दोपहर बाद सीओ आपरेशन अनुषा बडोला ने कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि कप्तान डा मंजूनाथ टीसी के आदेश पर नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत एसओजी, एएनटीएफ और पुलिस संयुक्त रुप से कोतवाली क्षेत्र लंबाखेडा रोड पर चैकिंग कर रही। तभी एक बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस को उस पर संदेह हुआ और घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास स्मैक बरामद हुई। सीओ ने बताया कि बरामद स्मैक 50.56 ग्राम। पूछताछ में उसने अपना नाम मौ. उमर निवासी ग्राम गुडलिया इमामबाडे थाना मीरगंज जिला बरेली यूपी बताया। उन्होंने बताया कि मो. उमर के अलावा उक्त दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस प्रकाश में आए दोनों भी जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे।
ये दो आए प्रकाश मेंसीओ के मुताबिक पकड़े गए तस्कर से की गई पूछताछ में फतेहगंज बरेली निवासी इमरान और कोतवाली रुद्रपुर के गांव अमरपुर निवासी मनप्रीत उर्फ मोन्टी बताया। वह वहां से लाकर इन दोनों को देता है।टीम में- सीओ के अलावा प्रभारी एसओजी निरीक्षक भारत सिंह, एएनटीएफ प्रभारी विनोद जोशी,एसआई जय प्रकाश चन्द्र, आसिफ हुसैन, जरनैल सिंह, प्रमोद रावत,अजय रावत, महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी आदि शामिल थे।