- थाना दिनेशपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा
रुद्रपुर। जनपद में अवैध पशु तस्करी के कारोबार को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान के तहत थाना दिनेशपुर को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कछुआ तस्कर को गिरफ़्तार किया। उसके पास से एक कट्टे मिला। जिसमें कछुए बरामद किए। पुलिस की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में टीम दिने में चैकिंग कर रही। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति कन्टोपा पॉलट्री फार्म के पास जूट के कट्टे में कछुवे लेकर खड़ा है और बिक्री के लिये लेकर जा रहा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस कन्टोपा पॉलट्री फार्म के पास पहुंची। पुलिस को देख वहां खड़ा व्यक्ति छिपने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास बरामद कट्टे से कछुए बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील सरकार निवासी कन्टोपा खानपुर थाना दिनेशपुर बताया। कट्टे में 10 कछुए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह अधिक पैसे कमाने के लालच मे आकर ये काम करने लगा। उसके बाद तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए।