- कमर में तमंचा लगा कर सोशल मीडिया पर अपडेट करना महंगा पड़ा
रुद्रपुर। सितारगंज पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर अपडेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक युवक की फोटो तमंचे के साथ अपडेट थी। सोशल मीडिया पर अपडेट युवक की पहचान को पुलिस लग गई और उसे हिरासत में ले लिया। सितारगंज कोतवाली के निरीक्षक प्रकाश दानू के मुताबिक पुलिस ने पिपलिया शक्तिफार्म निवासी परमजीत सिंह को गिरफता कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा के साथ ही दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक युवक के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि तमंचा लगा कर फेसबुक, वहटसप पर अपडेट कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। बता दें कि जनपद मे अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही। इसके लिए एक टीम में गठित की गई जो सोशल मीडिया पर नजर हुए हैं।