हल्द्वानी। देवी दत्त शर्मा मेमोरियल व कलावती देवी फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में शिवालिक इंटरनेशनल की टीम ने मास्टर स्कूल को पराजित किया।
शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित देवी दत्त शर्मा मेमोरियल टूर्नामेंट में 16 टीमें व कलावती देवी मेमोरियल बालिका टूर्नामेंट में पांच टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। विजेता टीम को 11 हजार का नगद ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, शिवालिक स्कूल के चेयरमैन रमेश शर्मा, नीलम शर्मा, प्रबंध निदेशक अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस क्रम में बालक वर्ग के पहले मैच में शिवालिक स्कूल की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं बालिका वर्ग में हरीश पवार स्कूल की टीम ने शिवालिक को 2-0 से हराया। इसी वर्ग के अगले मैच में सेंट लॉरेंस की टीम ने क्वींस स्कूल को हराया। वहीं बालक वर्ग में गुरुकुल ने महर्षि स्कूल को 1-0 से पराजित किया। इस मौके पर सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवींद्र रौतेला, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्रीष पाठक, क्लब के डायरेक्टर वीके शर्मा, विनीता जोशी, शिवालिक स्कूल के प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी, नमिता जोशी, उमेश पंत, अनंतनीर शर्मा, लतिका शर्मा, राजू शर्मा, दिनेश कोठारी, हेम कोठारी आदि मौजूद थे।