- कालेज के प्राचार्य ने फार्मेसिस्ट समाज की स्वास्थ्य विभाग में उपयोगिता पर प्रकाश डाला
रुद्रपुर। मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर में विश्व फार्मोसिस्ट दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कैलाश चंद्र शाही समेत एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक,प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने शुभारंभ किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शाही ने फार्मेसिस्ट समाज की स्वास्थ्य विभाग में उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये मरीजों की निस्वार्थ भावना से सेवा का आह्वान किया। उन्होंने सभी को विश्व फार्मोसिस्ट दिवस की बधाई दी। डिप्टी सीएमओ मलिक ने जनपद के समस्त फार्मोसिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बधाई देते हुए समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की। गोष्ठी में डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने चिकित्सालय में फार्मोसिस्ट के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मोसिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बीएन बेलवाल ने समाज की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि फार्र्माेसिस्ट अपने दायित्व को ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करते हैं। जिला मंत्री आरएस रौतेला तथा मंडली सचिव कुमाऊं डीके जोशी ने भी फार्मेसी व्यवसाय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रेम शंकर सिंह ने किया। इस मौके पर एमएन गोस्वामी,हरिश्चंद्र सती,भारतेंदु पांडे,एबी भट्ट,आरसी आर्य,एसपीएस रावत,किशोर विश्वकर्मा,सुरेश वर्मा,एनबी जोशी,कैलाश नैलवाल,आरएस बिष्ट,मुकेश,मनोहर गंगवार,दलजीत सिंह समेत जिले के सभी अस्पताल से फार्मोसिस्अ पहंुच। इस दौरान दीपक जोशी ने भी औषधि पर विस्तार से प्रकाश डाला।