रुद्रपुर। यातायात पुलिस और सीपीयू ने जनता इंटर कालेज में यातायात नियमों के साथ ही नशे के रोकथाम पर एक गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में छात्रों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इसके अलावा पुलिस ने बढ़ते नशे के रोकथाम व उससे दूर रहने के प्रति जागरूक किया। यातायात निरीक्षक विजय विक्रम और सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट ने छात्रों को बताया कि वाहन बिना हेलमेट व लाइसेंस के नहीं चलाएं। जब लाइसेंस बनवा लें, तभी वाहन चलाएं। चलते वाहन पर मोबाइल पर भी बात न करें। यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। इस मौके पर कॉन्स्टेबल चंदन सिंह, सीपीयू कॉन्स्टेबल नारायण, दीपक भट्ट समेत स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।