रूद्रपुर। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से मनोज सरकार स्टेडियम रुद्रपुर में ट्रायल लिया गया। जिसमें अंडर 16 बालक एवं बालिकाओं की टीम घोषित की गई। बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव रमेश चंद्र लोहनी ने बताया कि ट्रायल में सुधा जोशी, रूद्रपुर स्टेडियम बॉस्केट बॉल कोच, हरीश तुरैहा,मोहित नगरकोटी, रघुवीर सिंह रावत, हंसी रावत आदि चयनकर्ताओं ने टीम का चयन किया। अंडर 16 बालिका टीम में अवंतिका मिश्रा,आसीन खान, सवनीत कौर,जसकीरत कौर, रोजलप्रीत कौर, सजल कौर, सृष्टि बेलवाल, मनस्वी पांडेय, प्रज्ञा पांडेय, प्रियांशी जोशी, पावनि पपनेजा, जिया चौहान। जबकि अंडर 16 बालक टीम में दीपांशु कोली, आदित्य आर्या, दीपांश बुधाकोटी, शिखर सिंह, धैर्य अग्रवाल, अली अलिश, वाशु अग्रवाल, अगस्त्य सैनी, सूर्य प्रताप सिंह, नमन चौबे, विश्वजीत कुमार, मीत आहूजा का चयन हुआ। इसके अलावा मान्या गुप्ता एवं बालक टीम में शिवांश संखधर, विजय सागर, गौरव कांडपाल का चयन हुआ है। बताया कि जनपद की टीम अगस्त 26 से 28 अगस्त 2022 तक हरिद्वार मे होने वाली 20 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
ट्रायल के दौरान मुख्य अतिथि कुविवि क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र पाल, रघुवीर सिंह विर्क एवं अन्य स्टेडियम के कोच उपस्थित रहे।