रुद्रपुर। रामपुर रोड एएन झा राजकीय इंटर कालेज में आपदा न्यूनीकरण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में एसडीआरएफ प्रभारी इंस्पेक्टर बीएस बजेली टीम के साथ पहुंचे। वहां पर आपदा से डीडीएमओ उमाशंकर नेगी भी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान छात्रों को आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर विस्तार से जानकारी दी। एसडीआरएफ ने रिवर क्रॉसिंग, रेप लिंग क्लाइंबिंग व रेस्क्यू उपकरण के संबंध में जानकारी दी। बताया कि आपदा के समय कैसे बचा जा सके और आपदा से प्रभावित लोगों को कैसे बचाएं। इस मौके पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नेगी आपदा न्यूनीकरण दिवस पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को आपदा से निपटने की जानकारी दी। इस दौरान एसडीआरएफ से चंदन रौतेला, अमित मिश्रा, अजीत, राजेंद्र नाथ समेत कालेज से गिरीश शर्मा आदि मौजूद थे।