
रुद्रपुर। अग्निपथ योजना के खिलाफ गुस्सा थम नहीं रहा है। मंगलवार को अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन के आगे विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस बल के जवानों ने बमुश्किल उन्हें ट्रैक से हटाकर कई को हिरासत में ले लिया। अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने हल्द्वानी से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति ट्रेक पर खड़ी। उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संपर्क क्रांति ट्रेन के आगे नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं का उत्पीड़न कर रही है। अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अग्निपथ योजना को जबरन लागू किया तो युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन का पता चलते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान वहां पहुंच गए और संपर्क क्रांति के आगे प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेसियों को हटाया। आरपीएफ पहुंचे और रेलवे पुलिस ने कई को हिरासत में लिया। आरपीएफ चौकी प्रभारी रुद्रपुर रेलवे स्टेशन संदीप भारती ने बताया कि सुमित भुल्लर समेत कई नेताओ को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई की जा रही।