हल्द्वानी। सफाई कर्मियों को रोजाना 500 रुपये मानदेय दिये जाने की गुहार अब मुख्यमंत्री से लगाई गई है। इस संबंध में प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। वार्ड-27 गांधीनगर के पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में तमाम सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सौंपा। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि बीते अप्रैल माह में संविदा, मोहल्ला स्वच्छता समिति व आउटसोर्स कर्मियों को रोजाना 500 रुपये मानदेय दिये जाने का शासनादेश जारी किया जा चुका है लेकिन नगर निगम प्रशासन वित्तीय संकट का हवाला देकर इसकी अवहेलना कर रहा है जबकि निगम अन्य कार्य में धन खर्च कर रहा है। पार्षद रोहित ने चेताया कि यदि सफाई कर्मियों को जीओ के अनुसार मानदेय न दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन भेजने वालों में विजय पाल,अमित कुमार, मुकेश, सिद्धार्थ, चंदन, राजेश, प्रमोद, रतन, मुकुल, अरुण, आशीष, अशोक आदि शामिल हैं