हल्द्वानी। नगर निगम व प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर तीन कुंतल से अधिक प्रतिबंधित पालीथीन व प्लास्टिक सामग्री बरामद की। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में रविवार को सब्जी मंडी मंगलपड़ाव और नवीन मंडी बरेली रोड में पॉलिथीन के विरूद्ध छापेमारी की गई।