रूद्रपुर।थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक नशा तस्कर को हजारों कीमती अवैध चरस के साथ गिरफ्रतार किया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक थाना पुलभट्टा की चौकी बरा प्रभारी सुरेन्द्र सिह रिगवाल कांस्टेबल इन्द्रप्रकाश,ललित चौधरी के साथ चैकिंग कर रहे थे। बरा चौकी के पास बाईक सवार एक संदिग्ध व्यत्तिफ़ आता दिखाई दिया तो वह पुलिस को देख तेजी से वापस मोडकर पुलभट्टा की ओर को भागने लगा और वह अचानक असंतुलित होकर गिर पडा। पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पता मैजर सिह उर्फ मैनेजर सिह निवासी ग्राम टुकडी थाना नानकमत्ता बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल, 200 रुपये नगद तथा पन्नी में रखी 960 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में नशा तस्कर ने बरामद चरस लोहाघाट चम्पावत से जंगल के रास्ते से बाया चोरगलिया सितारगंज होते हुए बेचने के लिए ग्राम पुलभट्टा गांव ससुराल में लेकर आया। सप्लाई न होने पर बवापस नानकमत्ता जा रहा। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।