- पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंची और ना ही घटना को गंभीरता से लिया
- रूद्रपुर। बीती रात खेड़ा कालोनी में दो लोगों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर मजदूर से नगदी और मोबाइल लूट लिया। घटना की सूचना रम्पुरा पुलिस को दी,लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। चौकी पर पहुंचा तो वहां पर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार यूपी के जिला पीलीभीत निवासी अनुज कुमार यहां ट्रांजिट कैंप क्षेत्र गोल मढ़ैया के पास रहता है। वह मजदूरी करता है। पीड़ित के मुताबिक शुक्रवार रात आठ बजे वह रेशमबाड़ी से मजदूरी करके लौट रहा था। इसी बीच उसे साई मंदिर के सामने वाली गली में पार्क में दो लोगों ने उसे रोक लिया और खुद को पुलिस कर्मी बताकर उससे पूछताछ करने लगे। मजदूर से उक्त दोनों ने कागजात दिखाने को कहा। पीड़ित का आरोप है कि दोनों ने उसकी जेब से 1400 रूपये की नगदी और मोबाइल छीन लिया। बताया जाता है कि घटना स्थल पर मोहल्ले के एक दो लोग अपने घर के दरबाजे पर खड़े थे। पीड़ित ने उनसे आपबीती सुनाई। इसके बाद रम्पुरा पुलिस को मामले की सूचना दी। लेकिन काफी देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। पीड़ित के मुताबिक वह चौकी पर भी गया। वहां पर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना था कि पुलिस के पास जाकर भी कोई फायदा नहीं है। वहां पर गरीबों की सुनवाई नहीं होती है। चौकी प्रभारी रम्पुरा केसी आर्य से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि जानकारी नहीं है।