- हल्द्वानी, देहरादून, उधमसिंहनगर और यूपी में सम्मोहित कर दे चुके हैं कई घटनाओं को अंजाम
रुद्रपुर। थाना पंतनगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठगी, लूट गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 को गिरफ़्तार किया। दोनों के पास से ठगी का सामान बरामद किया। रविवार को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि
निवासी सर्वोदय नगर हिम्मतपुर तल्ला भगवानपुर हल्दवानी हेमा पंत ने सूचना दी कि 7 अक्टूबर को दोपहर को पेन्शन का जीवित प्रमाण पत्र देने ट्रेजरी कार्यालय रुद्रपुर आयी थी। ट्रेजरी में काम करने के वह नैनीताल हाइवे मैट्रोपोलिय सिटी के सामने खड़े होकर हल्दवानी जाने वाली बस का इन्तजार कर रही थी। इसी बीच एक अज्ञात स्कूटी मे बैठाकर रुद्रपुर की तरफ ले गया। रास्ते में महिला से जेवर उतरवाकर फरार हो गया था। एसएसपी ने बताया कि खुलासा के लिए एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद के प्रवेक्षण में टीम गठित की गयी थी। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। दिनेशपुर से आगे छतरपुर बाजार वाली पुलिया पर पुलिस चैकिंग कर रही। इसी बीच स्कूटी सवार दो व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम धमेन्द्र सिंह निवासी ग्राम विलारी मलकुवा थाना बिलारी मुरादाबाद यूपी हाल निवासी ग्राम गोवानी थाना रामनगर नैनीताल पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार शर्मा निवासी ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली बताया। हाल लखेड़ा ग्राम गायत्री विहार पीरूमदारा बसई थाना रामनगर।
सख्ती। दोनों ने व्रद्ध महिला से जेवरात लूटने की बात कबूल की। गयी तथा पूछताछ में दोनो बताया आवास विकास रुद्रपुर से 4 माह पूर्व एक बुजुर्ग व्यक्ति से अगूठी व चैन सममोहित कर ठगी थी। गये थे। पुलिस ने स्कूटी भी बरामद कर ली। एसएसपी ने बताया कि ये लोग देहरादून, हल्द्वानी,ऊधम सिंह नगर के अलावा यूपी के मुरादाबाद समेतकई जगहों पर इस तरह की ठगी कर चुके हैं। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। एसएसपी ने टीम को 5 हजार ईनाम देने की घोषणा की। इस मौके पर एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद मौजूद रहे।