- एसएसपी ने किया खुलासा
- 7 नवंबर को सिटी क्लब में आयोजित शादी समारोह से कई लाख जेवरात चोरी हो गए थे
रुद्रपुर। जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर और ठग गैंग ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गैंग के पास से चोरी किए कई लाख के जेवरात बरामद किए। बरामद जेवरात पिछले दिनों सिटी क्लब में आयोजित शादी समारोह से चोरी किए थे। मंगलवार दोपहर को एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने खुलासा करते हुए बताया कि 7 नवंबर की रात काशीपुर निवासी आशा रावत के पुत्र की बारात सिटी क्लब में बारात आई। पीड़िता के मुताबिक जयमाला के दौरान उसके पर्स जिसमें दो सोने की नथनी एक मांग टीका एक मंगल सुत्र जिनकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये है। चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देशन में टीम गठित की। सीओ सिटी आशीष भारद्वाज,सीओ आपरेशन अनुषा बडोला के नेतृत्व में टीम में शामिल पुलिस कर्मी खुलासा में जुट गए। एसएसपी ने बताया कि चोरों तक पहुंचने को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। खुलासा में कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया। दोनों पुलिस की जांच पड़ताल में अंतर्राज्यीय गैंग चोर का खुलासा हुआ। टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर,एसओजी प्रभारी विजेन्द्र साह,एसएसआइ कमाल हसन,एसएसआइ द्वितीय केसी आर्य,एसआई विकास चौधरी, एसआई भूपेंद्र सिंह, महेंद्र डंगवाल, उमेश डांगी, विनय कुमार, पंकज बिनवाल, नीरज कुमार आदि शामिल थे ये हुए गिरफ्तार
ज्वाला प्रसाद निवासी कडिया सांसी थाना बोडा नोटा जिला राजगढ मध्य प्रदेश,एरोडा निवासी जाटखेड़ी पीपलीया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश और एक नाबालिग है।एसएसपी ने टीम को 5 हजार रुपए का ईनाम दियायूपी में भी इसी तरह दिया घटना को अंजामएसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार चोरों से यूपी के मुजफ्फरनगर में भी इसी तरह घटना को अंजाम दिया। वहां से चोरी किए जेवरात बरामद किए हैं। वहां की पुलिस से संपर्क कर मामले में अवगत कराया जाएगा।मध्य प्रदेश का है गैग, ठगी भी करते हैंएसएसपी ने बताया कि यह गैंग मध्य प्रदेश का है और विवाह समारोह में ही इस की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अहम सुराग मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि गैंग ठगी का भी काम करते हैं।