हल्द्वानी।अंतिम संस्कार के दौरान गौला नदी के तेज प्रवाह में बहे चिता समेत बहे तीन में से दो शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। जबकि तीसरे शव की तलाश जारी है। बरामद किए गए दोनों शवों के दोबारा अंतिम संस्कार किए गए।
बता दें कि रविवार को रानीबाग चित्रशिला घाट पर नदी किनारे तीन शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। जिसमें एक शव तल्ला गेठिया निवासी प्रताप राम, दूसरा शव विजयपुर गौलापार निवासी लीलाधर और तीसरा शव रावड़ी आनसिंह कठघरिया निवासी गोविंद सिंह रौतेला का था। परिजनों ने तीनों शव नदी किनारे चिताओं पर रखे और अग्नि दी। इसी बीच पहाड़ पर हो रही लगातार बारिश की वजह से अचानक नदी का पानी बढ़ गया। कोई कुछ कर पाता, इससे पहले ही जलती हुई चिताएं नदी में बहने लगीं। इधर, रविवार शाम शहर में शुरू हुई बारिश आधी रात तक हुई और गौला बैराज का जल स्तर काफी बढ़ जाने की वजह से गौला बैराज के छह गेट खोल दिए गए। अगली दोपहर कुछ लोगों ने राजपुरा के पास नदी में तैरती लाशें देखीं तो सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कांस्टेबल ललित कुमार और सुरेश देवड़ी, पुलिस के तैराक मनोज ने मौके पर पहुंच कर प्रताप राम और लीलाधर के शव बाहर निकाल कर सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने बताया कि प्रताप राम का शव करीब पांच प्रतिशत और लीलाधर का शव करीब बीस प्रतिशत जला हुआ था। जबकि करीब अस्सी फीसदी जल चुके गोविंद सिंह रौतेला के शव की तलाश की जा रही है।