- एक सप्ताह भी गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की होगी
रुद्रपुर। पिछले एक साल से फरार चल रहे नशे के तस्करो के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। नोटिस के एक सप्ताह बाद भी आरोपियों के पकड़े नहीं जाने पर पुलिस कुर्की की कार्यवाही करेंगी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पिछले एक साल से एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार चले रहे भूरारानी निवासी राकेश साहनी उर्फ पेंटर, रमेश साहनी और मुकेश साहनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसआई महेश कांडपाल ने 82 की कार्रवाई की अनुमति के लिए कोर्ट में आवेदन किया। कोर्ट से 82 की कार्रवाई की अनुमति मिलने के बाद एसआई महेश कांडपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार शाम को फरार आरोपियों के घर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले गांव में लाउडस्पीकर से घोषणा की। इसके बाद तीनों के घरों में कुर्की का नोटिस चस्पा किया। एसआई महेश कांडपाल ने बताया कि एक सप्ताह के बाद भी हाजिर या गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।