- धनतेरस के दूसरे दिन भी खरीददारी को उमड़ी भीड़,विधवानी मार्केट, मुख्य बाजार, गुड़ मंडी में भीड़ ही भीड़
रुद्रपुर। दीपावली और धनतेरस के मद्देनजर बाजार में खरीदारी करने को उमड़ रही भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए बाजार पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके साथ ही दुकानों के सामने अनियंत्रित खड़े दोपहिया वाहनों के भी ओनलाइन चालान की कार्रवाई की गई। बता दें कि रविवार को धनतेरस के दूसरे दिन भी मुख्य बाजार में खरीदारी के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्य बाजार के अलावा विधवानी मार्केट, गुड़ मंडी, मनिहारी गली में लोगों का
पैदल निकलना दूभर हो गया। बाजार की ट्रेफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही। चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, एसआई विपुल जोशी ट्रेफिक व्यवस्था संभालने में जुटे रहे। वहीं यातायात व्यवस्था में बाधिक बने और दुकानों के सामने अनियंत्रित खड़े दोपहिया वाहनों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। चौकी प्रभारी के मुताबिक बाजार में खरीदारी को उमड़ रही भीड़ को देखते हुए महाराजा रणजीत सिंह पार्क से भगतसिंह चौक, गुड़ मंडी,विधवानी मार्केट समेत शहर के अन्य जगहों पर पुलिस कर्मी के साथ साथ पीएसी तैनात की गई। ताकि बाजार की ट्रेफिक व्यवस्था न बिगड़े। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था में बाधिक व दुकानों के सामने अनियंत्रित खड़े दोपहिया वाहनों के भी ओनलाइन चालान की कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी ने बाजार में आने वालों को जेब कतरों से सर्तक रहने की अपील की।
इंसेट
सोमवार को भी खुला रहेगा बाजार
…..देवभूमि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर सप्ताहिक बंदी सोमवार को भी बाजार खुला रहेगा। उन्होंने बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।