- रिमझिम बारिश के बीच रुद्रपुर में एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में भी निकाला गया फ्लैग मार्च
रुद्रपुर। जनपद में ईद-ए-मिलाद यानी बारावफात और वाल्मीकि जयंती के मद्देनजर पुलिस ने शांति व्यवस्था से मनाने की के साथ ही फ्लैग मार्च निकाला। इसी के तहत शहर में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च इंदिरा चौक से प्रारंभ होकर भूतबंगला, खेड़ा कालोनी, आवास विकास, जगतपुरा,अटरिया रोड, काशीपुर बाई पास रोड,गांधी कालोनी,सीर गोटिया होते हुए इंदिरा चौक पर समाप्त हुआ। एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार जिले में दोनों त्योहारों के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर, निरीक्षक ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा,एसओ दिनेशपुर अनिल उपाध्याय, एसएसआइ केसी आर्या, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, चौकी प्रभारी रम्पुरा अंबी राम आर्या, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी दिनेश परिहार,एसआई जितेन्द्र कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस और पीएसी कर्मी शामिल रहे।
- इन जगहों पर भी काशीपुर, किच्छा,दिनेशपुर, गदरपुर, बाजपुर, जसपुर, खटीमा, सितारगंज में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने को निकाला फ्लैग मार्च।