- कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
- पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप
रुद्रपुर। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिलाएं समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली के गांव रायपुर निवासी सुमित्रा कौर पत्नी शमशेर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि राजेन्द्र सिंह, मंजीत सिंह,सुखचैन सिंह,हरपाल सिंह,विपिन सिंह,रोहित, सुखविन्दर सिंह,करतार सिंह, शेर सिंह, निवासी अर्जुनपुर, विमला कौर पत्नी मंजीत सिंह, बलजीत कौर पत्नी राजेन्द्र सिंह, मंजीत कौर पुत्री काला सिंह,छिन्दर कौर पुत्री काला सिंह,सुनीता कौर पत्नी हरपाल सिंह निवासी रायपुर,अमन उर्फ बांबी, करन सिंह, विक्रम सिंह, गिन्दर सिंह, गुरचरन सिंह निवासी बिन्दूखेड़ा आदि ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसके भाई धन सिंह का लखमीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, मंजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त लोग उनके परिवार व रिश्तेदार से रंजिश रखते है। 26 जुलाई 22 को तमंचे, बन्दूख, लाठी डंडो व धारदार हथियारों से लैस होकर भाई के खेत पर कब्जा करने की नियत से आ गये। आरोप है कि खेत में जुताई करने लगे। विरोध किया तो हमला कर दिया। बाद में तमन्चे से फायर कर दिये। भाई, उसके पुत्र पुष्पेन्दर सिंह, बलविन्दर को गोली लग गयी। 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़िता ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। पुलिस ने कोई मदद नहीं की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।