हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस की प्रभाविकता और जनता के पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करने के लिए अपराध व कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए संबंधित क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थ पुलिस बल को रेपिड एक्शन फोर्स के साथ जनसंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान रैपिड एक्शन फोर्स की 108 वेदव्यास बटालियन मेरठ के प्रभारी अधिकारियों व फोर्स के साथ चलाया जा रहा है। इसके तहत आज बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च क्षेत्र के सभी संवेदनशील तथा अतिसंवेदन शील क्षेत्रों में किया गया। इस बीच आरएएफ कमाण्डेन्ट ने लोगों व स्कूली बच्चों से बातचीत भी की।