- गदरपुर पुलिस ने 6.60 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा
रुद्रपुर। जिला पुलिस की नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसी के तहत थाना गदरपुर क्षेत्र में सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन व थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के पर्यवेक्षण में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफतार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम सनावर अली निवासी बड़ाखेड़ा थाना गदरपुर बताया। पुलिस ने तलाशी में 6.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। बता दें कि जनपद में जिला पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही। जिले में लगातार नशे के सौदागर पकड़े जा रही है। इसके बावजूद जिले में नशे कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लग पा रहा।