- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था फायरिंग वीडियो का,सीओ भंडारी ने किया खुलासा
रुद्रपुर। चौकी सुल्तानपुर पट्टी के करबला क्षेत्रान्तर्गत हो रहे दंगल प्रतियोगिता के समापन के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। उसके पास से असलहा समेत कारतूस बरामद किए। फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने खुलासा करते हुए बताया कि सुल्तानपुर पट्टी में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा। सोमवार को समापन हुआ। इस दौरान कुछ लोगों के बीच विवाद होने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बीच एक व्यक्ति ने असलाह निकालकर फायरिंग करते हुए दिखायी दिया। उन्होंने बताया कि एसएसपी
के निर्देशानुसार एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ बाजपुर के नेतृत्व में घटना के खुलासे को टीमें गठित की। वायरल वीडियो में फायरिंग कर रहे व्यक्ति की पहचान माजिद हुसैन निवासी नेतानगर सुल्तानपुरपट्टी, थाना बाजपुर के रूप में हुई। सीओ के मुताबिक आरोपी को एक होटल के पास से गिरफ्तार किया। कब्जे से एक अवैध पिस्टल,3 जिन्दा कारतूस बरादम हुए। सीओ ने बताया कि पूछताछ में माजिद ने दंगल समापन के उपरान्त कुछ लोगो से विवाद हो जाने के कारण अपने पास रखे अवैध असलाह से फायर किए जाने की बात कबूल की। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।
इंसेट
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। गुंडा की भी कार्रवाई हो चुकी हैं।