- तीन आरोपी पहले जेल भेजे जा चुके हैं
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुई दो चोरियों के मामले में फरार चल रहे यूपी के ज्वैलर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके पास से चोरी किये हुए जेवरात भी बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
बुधवार दोपहर बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 21 जून 2022 को गंगापुर रोड निवासी अजय कुमार पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 से 21 जून 2022 तक वह बाहर गये हुए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने के जेवरात व 15 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। इसके साथ ही 19 जुलाई 2022 को कौशल्या इंक्लेव, गंगापुर रोड निवासी मतियालागन ने पुलिस को बताया कि 18 से 19 जुलाई को वह भी बाहर गये थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर के ताले भी तोड़ करीब 30 ग्राम सोना, एक सोने की चैन, एक जोड़ी टॉप्स व एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर। लिए। पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरों को पता लगाते हुए 25 जुलाई 2022 को तीन आरोपी ब्रिजेश,सुमित,रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक आरोपी मोहल्ला केशवपुरम थाना बहेड़ी जिला बरेली, यूपी निवासी ज्वैलर्स राजीव गंगवार फरार चल रहा था। एसएसपी ने बताया कि फरार ज्वैलर्स की तलाश में निरीक्षक सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में टीम फरार ज्वैलर्स की लोकेशन जानकारी जुटाने जुट गई। लोकेशन मिलने के बाद उसे शाहगढ़ चौराहा, बहेड़ी से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी के कुछ जेवर भी बरामद किये है। एसएसपी ने बताया किआरोपी राजीव को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जेवरात खरीदकर गला देतापुलिस के मुताबिक गिरफ्तार राजीव ने पूछताछ में बताया कि एक सोने का हार, दो जोडी कान के झुमके, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र का पेंडल, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोडी कान के टाप्स आदि सामान लेकर उसके पास सुमित व ब्रिजेश आये थे।उसने एक अंगूठी और एक पेंडल, एक मंगलसूत्र को छोडकर बाकी सभी सामान को गला दिया था। इसके लगभग एक महीने बाद सुमित व ब्रिजेश दोनो फिर उसके पास एक सोने की अंगूठी व एक जोडी कान के टाप्स लाये थे। जिनको उसने किसी को सही दामो मे राह चलते बेच दिया था। उसके बाद सोने को बेच कर जो पैसा मिला था। उसमे से कुछ पैसो को लेकर रवि 25 जुलाई 2022 को ब्रिजेश व सुमित को देने आ रहा था। जिसको पुलिस ने पकड़ लिया था।