- एसएसपी के आदेश पर जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई
रुद्रपुर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई से नशे कारोबारों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक पुलिस नशे व मादक पदार्थों की रोक थाम के लिए क्षेत्र में सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम व रुद्रपुर पुलिस संयुक्त चैकिंग की जा रही। पुलिस रम्पुरा क्षेत्र में पहुंची तो कटोरी मन्दिर तिराहा के पास एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उस पर संदेह जताते हुए उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज कोली उर्फ पिन्ची निवासी वार्ड 23 रम्पुरा रुद्रपुर बताया। पुलिस को उसकी तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह स्मैक बिलासपुर से लाकर बेचने की बात कबूल की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।