रूद्रपुर। जनपद में एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में एक स्मैक तस्कर को गिरफ़्तार किया है। उसके पास से लाखों की स्मैक भी बरामद हुई। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। रविवार दोपहर बाद सीओ आपरेशन ने कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की रात दोनों टीमें संयुक्त रुप से काशीपुर रोड पर नशे का कारोबार करने लोगों के खिलाफ कार्रवाई को चैकिंग कर रही। इसी बीच रास्ते में एक बाइक सवार पुलिस की चैकिंग देख बाइक को मोड़ कर भागने की कोशिश की तो वह गिर गया। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम साजन गुप्ता निवासी करतारपुर रोड थाना गदरपुर बताया। तलाशी में उसके पास 1 मोबाइल और 50 ग्राम अवैध स्मैक व 320 रुपये नगद बरामद हुए। सीओ ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह गदरपुर और रुद्रपुर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम करता है और वह स्मैक गदरपुर करतारपुर रोड निवासी शाईन नाम की महिला से लेकर आता है। उन्होंने बताया कि साजन और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तस्कर को जेल भेज दिया। महिला की तलाश की जा रही। टीम में सीओ तपेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक एसओजी भारत सिंह, रूद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर , एसएसएआई कमाल हसन, एसआई विनोद जोशी,एसआई महेश काण्डपाल, कांस्टेबल आसिफ हुसैन, महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी आदि शामिल थे।