- गदरपुर पुलिस ने 240 ग्राम चरस समेत तस्कर दबोचा
रुद्रपुर। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत गदरपुर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से चरस बरामद की। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा। एसपी काशीपुर अभय कुमार के निर्देशन में सीओ
बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में गदरपुर पुलिस ने
क्षेत्र मादक पदार्थों की रोकथाम को चैकिंग की जा रही। पुलिस टीम पीपलिया नंबर 2 शिव मंदिर के पास एक
व्यक्ति ने पुलिस को देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम साधन मंडल निवासी पिपलिया थाना गदरपुर बताया। सीओ की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो उसके पास 240 ग्राम चरस बरामद हुई। सीओ ने बताया कि तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रही है। बेचने व सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।