-चार जुआरी फलाट के पीछे दरबाजे से निकल कर भाग गए
रुद्रपुर। थाना पंतनगर पुलिस ने क्षेत्र की पॉश कॉलोनी के फ्लैट में छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई के दौरान फ्लैट में जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन जुआरियों को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिए। जबकि चार जुआरी भागने में कामयाब रहे। पुलिस सूत्रों की मानें तो चार जुआरी फलाट के पीछे के दरवाजे से निकल कर कूद गए। पुलिस ने मौके से 81 हजार रूपये और अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए जुआरी रईशजादे बताए जा रहे है। फिलहाल मामले को लेकर तरह तरह ही चर्चा है। ये फ्लैट किसी नेता का बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार जुआरियों के साथ ही फरार जुआरियों पर केस दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है।यह कार्रवाई थाना प्रभारी पंतनगर राजेंद्र डांगी के नेतृत्व में की गई। हालांकि प्रभारी निरीक्षक डांगी से इस मामले में जानकारी के लिए सरकारी नंबर पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।