- पिछले दिनों पुलिस ने मेट्रोपोलिस में पकड़ा था फर्जी डिग्री का मामला,दो मौके से दो पकड़े भी गए थे
रुद्रपुर। मेट्रोपोलिस सिटी में फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बनाने वाले गिरोह के फरार ईनामी सरगना को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। इसका खुलासा एसएसपी डा मंजुनाथ टिसी ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मेट्रोपोलिस सिटी कालोनी के टावर नंबर एच-9 फ्रलैट नंबर दो में चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी डिप्लोमा और डिग्री बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्रतार किया था। इस दौरान हुई पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि गिरोह का सरगना आवास विकास स्वामी नवदीप सिंह भाटिया उर्फ पवन है। नवदीप सिंह फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस सरगना की गिरफ्तारी को पीलीभीत बरेली समेत कई स्थानों पर दबिश दे चुकी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल था। इस पर एसएसपी ने 20 हजार का ईनाम घोषित किया गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमें ईनामी की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। तभी इसके संजयवन क्षेत्र से होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक उसकी निशानदेही पर फर्जी डिग्री भी बरामद हुई। डिग्री के साथ ही कार भी बरामद की। एसएसपी ने टीम की इस सफलता पर पीठ थपथपाई। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल, एएसपी आईपीएस अधिकारी,सीओ आपरेशन के नेतृत्व में अलग अलग टीमें काम कर रही थी। बता दें कि इस मामले की जांच दिनेशपुर थानाध्यक्ष कर रहे।टीम में- पंतनगर इंस्पेक्टर राजेंद्र डांगी,एसओ दिनेशपुर अनिल उपाध्याय, चौकी प्रभारी सिडकुल पंकज कुमार, प्रकाश भट्ट, प्रदीप कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।