- एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद
रूद्रपुर।पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा चलाए जा रहे उत्तराखंड पुलिस एप का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इसी के तहत ऊधमसिंहनगर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने स्वयं पुलिस कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इसके अतिरित्तफ़ अन्य सभी अधिकारियों व समस्त थाना, चौकी प्रभारियों ने भी इसमें प्रतिभाग लेकर उत्तराखंड पुलिस एप का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारियों कर्मियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान एसएसपी के अलावा एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम अभय सिंह, सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ संचार आरडी मठपाल,सीओ बाजपुर वंदना वर्मा,सीओ तपेश कुमार,सीओ अनुषा बडोला,पेशकार इंस्पेक्टर भूपेंद्र बृजवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।