रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र शांति विहार में एक वृद्ध महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक शांति विहार कालोनी निवासी सेवानिवृत्त पीएसी कर्मी कल्याण सिंह की पत्नी 73 वर्षीय सरस्वती कालोनी के पास से जाने वाली रेलवे की पटरी की तरफ मंगलवार की सुबह घूमने गई। इसी बीच वह काठगोदाम की ओर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने पर कालोनी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के भी घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। परिवार में कोहराम मच गया।