रुद्रपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक दबोचा, मुकदमा
- चैकिंग के दौरान पकड़ा गया
रुद्रपुर। बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात कोतवाली पुलिस किच्छा रोड पर गश्त कर रही। इसी दौरान पुलिस दौरान पहाड़गंज को जाने वाले रास्ते से 100 मीटर पहले कूड़े के ढेर के पास एक संदिग्ध पुलिस को देख छिपने लगा। पुलिस को उस संदेश हुआ तो उसको घेराबंदी कर पकड़ लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि उसकी तलाशी ली तो तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अरमान पासा निवासी पहाड़गंज रुद्रपुर बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस उसे जेल भेजने को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही।