- बिहार-झारखंड के नक्सली सीमावर्ती क्षेत्र से दबोचा टीम ने
- हरिद्वार में चीता पुलिस के दो जवानो को गोली मार कर भागने पर एक लाख का इनाम था घोषित
रुद्रपुर। यूपी का कुख्यात और थाना लक्सर हरिद्वार क्षेत्र में एक सुनार को लूटने के दौरान चीता पुलिस से हुई मुठभेड़ में पकड़े गये फरार इनामी बदमाश को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसे बिहार और झारखंड के नक्सली क्षेत्र से दबोचा। उस पर लक्सर में चीता पुलिस के दो जवानों गोली मारकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने एक लाख का ईनाम घोषित था।
एसटीएफ एसएसपी आयुश अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि डीजीपी अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर एसटीएफ द्वारा राज्य के गैंगस्टर और कुख्यात ईनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि 16 अक्टूबर 22 को हरिद्वार के थाना लक्सर की चीता पुलिस के जवानो को सूचना मिली हुई कि कुछ बदमाश लक्सर में सुनार को लूट के ईरादे से आये हुये है और वे संदिग्ध व्यक्ति दुर्गा मन्दिर ओवर ब्रिज लक्सर के नीचे घूम रहे है। इस पर चीता पुलिस सुरेन्द्र षर्मा व पंचम को लक्सर में एक बाइक पर तीन संदिग्धों को रोककर पूछताछ की। तभी अचानक चीता पुलिस पर फायर करते हुये भागने लगे। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पुलिस कर्मी सुरेन्द्र शर्मा ने दबोच लिया था। जबकि अन्य बदमाश चीता पुलिस पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर कर दिये। इस दौरान दूसरे पुलिस कर्मी पंचम के पैर में गोली लग गई और वो पकड़ा गया बदमाश अपने साथियों के साथ भागने लगा, गोली चलाने वाले व्यक्ति पंचम प्रकाश द्वारा लडखडाते हुये उसका पीछा कर रहा था। इसी बीच वहीं मौके पर पहुंची थाना लक्सर की दूसरी चीता पुलिस सतेन्द्र व राजेन्द्र ने अपनी बाइक से पंचम प्रकाश के साथ तीनों बदमाशों का पीछा शुरू किया। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों ने उक्त चीता कर्मियों पर भी जान से मारने की नीयत से फायर किए। इस दौरान एक गोली पुलिस कर्मी राजेन्द्र सिंह पैर पर लग गई थी। वह बदमाश पप्पू नर्सिंग होम के पास एक पीले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो अन्य बदमाशों के साथ फायर करते हुये भाग गये। उन्होंने बताया कि इस घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 बदमाश शाबिर, 2. अताउल खान 3. नौशाद 4. जावेद व फुरकान प्रकाश में आये। जिसमें बाइक व असलाह उपलब्ध कराने वाले दो अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही हरिद्वार पुलिस द्वारा घटना में सम्मलित अपराधी नौशाद,अताउलखान व शाबिर को भी गिरफ्तार किया जा चुका था। मुख्य अपराधी फुरकान एवं जावेद घटना के बाद से फरार चल रहे थे। इसमें फुरकान बहुत ही शातिर बदमाष है इसके विरूद्ध कई राज्यों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसी के द्वारा पुलिस चीता कर्मियों पर फायर किया था। लगातार फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने 1 लाख रूपये का ईनाम घोशित किया था। उन्होंने बताया कि एसटीएफ इस अपराधी को पकड़ने के लिये एएसपी एवं सीओ एसटीएफ के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गयी। उन्होंने बताया कि टीम 3 माह से ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिये लगातार हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि पर दबिश दे रही। इस पर एसटीएफ ने फुरकान को पकड़ने को मुखबिर लगाए। इसी बीच एसटीएफ उसकी तलाश कर ही रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि ईनामी बिहार में किसी जगह पर रह रहा है। टीम 10 दिन पूर्व बिहार के भागलपुर जनपद में सूचना एकत्रित करने पहुॅची। उन्होंने बताया कि गोपनीय तरीके से बिहार व झारखण्ड के बार्डर के पीरपैंती कस्बे में ठिकानो की निगरानी की गई। 8 दिनो तक निगरानी करने एवं पुलिस ने भेष बदलकर डिलीवरी बाय/ मजदूर आदि बनकर इन घरो पर नजर रखी। तभी एक घर चिन्ह्ति हुआ जिसमें अपराधी फुरकान का रहना पता चला। स्थानीय पुलिस की मदद से उक्त घर को रात के समय घेर कर दबिश दी गई तो ईनामी फुरकान घर की छत पर सो रहा था। वह पुलिस के आने का आभास हुआ भागने लगा लेकिन पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड लिया लेकिन उक्त अपराधी द्वारा पुलिस से भागने की कोशिश की। टीम ने उसे बमुश्किल दबोचा। उन्होंने बताया कि उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट भागलपुर के समक्ष पेश कर 6 दिवस ट्रान्जिट रिमान्ड लिया गया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने आप को गंगनहर कलियर के पास कपडे व मोबाईल रखकर अपने रिशतेदारों को डूबकर आत्महत्या करने की बात कहने की सूचना दी गई।जिससे पुलिस उसे मरा हुआ समझकर उसका पीछा करना छोड दे। इस पर उसकी पत्नी ने रामपुर मनिहारन में जाकर अपने पति फुरकान की आत्महत्या की सूचना जानकरी एकत्रित करने लगी। परिजन फोन का इस्तेमाल करना बन्द कर दिया था। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।फुरकान निवासी लण्ढौरा गुर्जर, थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर यूपी।अपराधी फुरकान पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंग मुकीम काला का सक्रिय सदस्य रहा है। इसके साथ ही सहारनपुर से जिला बदर घोशित है। पूर्व में कई बार पुलिस पर जानलेवा हमला कर चुका है। मुकीम काला की मृृत्यू के बाद अपना गैंग बनाकर लूट डकैती की आपराधिक घटनाओं को अन्जाम दे रहा था।गिरफ्तार एक लाख के ईनामी बदमाश पर दर्ज है यूपी, हरियाणा के कई जनपदों में संगीन धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि उत्तराखंड के हरिद्वार में भी पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज हैटीम में——- इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम, एसआई याजवेन्द्र बाजवा,एसआई विद्यादत्त जोशी,एसआई दिलबर नेगी,एसआई प्रदीप चैहान, हेड कांस्टेबल बृृजेन्द्र चैहान,सजॅय कुमार, महेन्द्र सिंह नेग, मोहन असवाल आदि शामिल।