रुद्रपुर। व्यवसायिक अधिष्ठानो की एनओसी लेने के लिए एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने नयी गाइडलाइन जारी है। अब एनओसी लेने के लिये प्रतिष्ठान स्वामियों को अपने सीसीटीवी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट करने होगे। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में व्यवसायिक अधिष्ठान जैसे पेट्रोल पंप, होटल, अस्पताल,गन हाउस आदि की पुलिस की ओर से अनापत्ति जारी होने से पूर्व पुलिस कंट्रोल रूम में अपने अधिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरों के लेआउट प्लान, लाइव व्यू, डीवीआर/ एनवीआर का यूसर नेम व पासवर्ड उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक संचार सभी मापदंड भली-भांति चेक करके उन्हें रिपोर्ट भेजेंगे। रिपोर्ट के आधार पर ही एनओसी जारी की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि किसी भी तरह की घटित पर घटना पर कन्ट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से तत्काल कार्रवाई की जा सके। नयी गाइड लाइन पालन करने पर ही एनओसी मिलेगी।