- एसएसपी की सख्ती का दिख रहा अधीनस्थों पर असर
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी की सख्ती का असर अधीनस्थों पर दिखता नजर आ रहा। जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत संबंधित थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। देर रात थाना नानकमत्ता पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चरस बरामद की। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित टीम ग्राम बिचूवा चौराहे के पास नशे के खिलाफ कार्रवाई को चैकिंग की जा रही। इसी बीच एक संदिग्ध पुलिस को भागने लगा। पुलिस ने उसे पीछा करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी लेने पर चरस बरामद की। बरामद चरस 258 ग्राम है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम वीर सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम विचूवा थाना नानकमत्ता बताया। पुलिस के मुताबिक उसके पास से नगदी और मोबाइल भी बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि एसएसपी के आदेश पर जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों अपराध मासिक समीक्षा बैठक के दौरान अधीनस्थों को नशे पर कडा प्रहार करने के सख्त निर्देश दिए थे। एसएसपी की सख्ती का असर अधीनस्थों पर दिखने लगा है। रोजाना जिले के थानों की पुलिस कार्रवाई कर रही है।