नैनीताल। सरोवरनगरी की प्रतिभाएं समय-समय पर देश दुनिया में अपना और नगर का नाम रोशन करते आये हैं। उसी कड़ी को बरकरार रखते एक नाम है, नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विजय अधिकारी की सुपुत्री नैना अधिकारी का। जो जर्मनी में आयोजित कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 प्रतिभाग करेंगी।
नैना ने बताया कि प्रतियोगिता में चयन उन्होंने निजी प्रयासों से पाया है उनके पत्राचार आदि के बाद ही उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जर्मनी से पत्र भेजा गया।
बता दें कि सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रही नैना अधिकारी कई केनोइंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी है साथ ही उन्हें कई पुरुष्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। वह गंगा नदी के अलावा सतलुज नदी में भी केनोइंग कर चुकी है।
नैना अधिकारी की इस उपलब्धि पर नैनीताल नगर के क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।