- आरोपी पुत्र की हत्या का आरोप
- आरोपी पर शुक्रवार की रात सोते हुए पुत्र की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या के बाद फरार हो गया था
रुद्रपुर। खटीमा पुलिस ने बेटे की हत्या करने के बाद फरार हत्यारोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। रविवार को खटीमा कोतवाली में सीओ ने घटना का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक पीलीभीत के थाना न्यूरिया के गिधौर निवासी नेतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने भतीजे हरीश कुमार को बचपन से पाला और बड़ा होने पर हरीश अपने परिवार में आ गया। आरोप है कि शुक्रवार की रात हर प्रसाद ने हरीश कुमार की सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी और भाग गया। सीओ ने बताया कि इसकी विवेचना एसएसआइ अशोक कुमार कर रहे। पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी में जुट गई। पुलिस ने आरोपी को यूपी बार्डर से दबोच लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुत्र से रंजिश रखता। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। टीम में कई पुलिस कर्मी शामिल थे।