- पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों खंगालने के बाद मिली कामयाबी,माल लेकर भागने की फिराक में खड़े थे रोडवेज पर
रूद्रपुर। मुख्य बाजार निवासी व्यापारी के घर से हुई लाखों चोरी के मामले में पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया। पुलिस को 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों खंगालने के बाद सफलता मिली। बुधवार दोपहर बाद सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों खंगालने पर चोरी को अंजाम देने वाले मां बेटे पकड़े गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को रोडवेज के पास पकड़ा। सीओ ने बताया कि मां के पास से चोरी किए गए सोने के जेवरात बरामद हुए। मां के साथ पकड़ा गया बालक नाबालिग है। उन्होंने बताया कि 3 सितम्बर को मुख्य बाजार निवासी व्यापारी पंकज ग्रोवर के बंद मकान से किशोर ने चोरी को अंजाम दिया था। दोनों यहां से भागने की फिराक थे। उन्होंने बताया कि महिला कई महीनों से यहां सुभाष कालोनी में रह रही। मूल रूप से यूपी के जिला बिजनौर की निवासी है। पंकज पत्नी के इलाज के लिए बाहर गए थे। वापस लौटे तो घर का ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, वरिष्ठ उप निरीक्षक कमाल हसन, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा,एसआई विपुल जोशी,विशाल रावत, कांस्टेबल भवानीराम, महिला कांस्टेबल ममता आर्या आदि शामिल थे।