रुदपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में देर रात घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करने घुसा युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर कार्रवाई के लिए तहरीर सौंपी। पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप निवासी मीना ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया कि सोमवार रात वह अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान एक युवक उसकी खिड़की से मोबाइल चुराने लगा। बताया कि उसने युवक से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद युवक पड़ोसी के घर मे गया। यहाँ भी उसने मोबाइल चुराने का प्रयास किया। इसी दौरान लोगों की नजर युवक पर पड़ी और उसे पकड़ लिया। निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम ट्रांजिट कैंप निवासी यशपाल बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।