- आरोपी भी गिरफ्तार, जेल भेजा
- एसपी सिटी ने किया खुलासा
रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस के लिए चुनौती बनी लापता किशोरी की सकुशल बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेजा है। गुरुवार दोपहर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने ने कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि पिछले माह शहर की एक कालोनी से कि किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने गांधी कालोनी निवासी फैसल पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर सौंपी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि एसपी सिटी और सीओ सिटी आशीष भारद्वाज के पर्यवेक्षण में दो टीमें बनाई गई। एक कोतवाल विक्रम राठौर और दूसरी एसओजी प्रभारी भारत सिंह के नेतृत्व में। दोनों टीमें किशोरी कीतशाल में जुट गई। एसपी सिटी के मुताबिक आरोपी को रामपुर क्षेत्र से गिरफतार कर किशोरी को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई थी। आस पास सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। इसके बाद को कामयाबी मिली। आरोपी को जेल भेज दिया और किशोरी को भी मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर किशोरी की बरामद होने पर परिजनों ने भी राहत ली। बता दें कि लव जेहाद का मामले के चलते पुलिस के लिए यह मामला चुनौती बन कर खड़ा था। बरामदगी को लेकर भी पुलिस पर दबाव बन रहा।
रुद्रपुर। सूत्रों की मानें तो इस मामले में क्षेत्रीय विधायक ने भी पुलिस पर किशोरी की बरामदगी को लेकर दबाव बनाया था। विधायक की पुलिस पर दबाव बनाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
टीम में- कोतवाल के अलावा एसएसआइ कमाल हसन, एसएसआइ द्वितीय केसी आर्य, एसआई भूपेंद्र सिंह,एसआई महिला राखी धौनी,एसआई हरविन्दर कुमार, एसआई दिनेश परिहार, ममता आर्या, नीरज शुक्ला, रेखा समेत एसओजी से एसआई विकास चौधरी, एसआई भुवन जोशी, ललित, नीरज भोज, आसिफ हुसैन आदि शामिल थे।